बुलन्दशहर

औरंगाबाद में सरकारी जमीनों पर दबंगों भूमाफियाओं का कब्जा

किसान यूनियन चढूनी ने एस डी एम सदर को ज्ञापन देकर अवैध कब्जे रुकवाने का किया आग्रह,विधायक ने पूर्व में विधानसभा में उठाया था सवाल

औरंगाबाद (बुलंदशहर)नगर पंचायत औरंगाबाद में सरकारी जमीनों पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों के खिलाफ आवाज उठाते हुए भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने एस डी एम सदर को ज्ञापन सौंपा। किसान यूनियन जिलाध्यक्ष ने अवैध कब्जे रुकवाने की मांग के साथ अवैध कब्जे ना रुकवाये जाने पर तहसील सदर में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

जनपद बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद में सरकारी जमीनों पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा निरंतर अवैध कब्जा किया जा रहा है। प्रदेश भर में शायद ही कोई और कसबा या गांव हो जहां सरकारी जमीनों को असरदार लोगों, सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों और राजनेताओं की शह पर इस कदर हड़पा जा रहा हो। हाल फिलहाल भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार लोधी ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ तहसील सदर पहुंच कर एस डी एम सदर दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपकर सरकारी जमीनों पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटवाने की मांग की ।

एस डी एम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि औरंगाबाद नगर पंचायत की गाटा संख्या 1330,1331,1333 में कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस जमीन पर अवैध कब्जे का मामला क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा द्वारा विधानसभा में भी उठाया गया था। जिस पर राजस्व विभाग बुलंदशहर के तत्कालीन अधिकारियों ने नगर पंचायत कर्मियों के सहयोग से नापतोल कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटवाकर सरकारी नियंत्रण का बोर्ड लगवाया था।

इसी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा पुनः अवैध कब्जा किया जा रहा है।

ज्ञापन में अवैध कब्जा नहीं रूकवाये जाने पर तहसील में आंदोलन शुरू किए जाने की चेतावनी भी दी है।

एस डी एम सदर दिनेश चंद्र ने मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर को फोन पर अवैध कब्जा तत्काल रुकवाने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही जिलाध्यक्ष सुनील कुमार लोधी को निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए आश्वस्त किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!