10 क्विंटल मिलावटी पनीर पकड़ा
इसे बुलंदशहर, ग्रेनो और नोएडा के ढाबों और होटल में बेचा जाता था
बुलंदशहर: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार रात नगर लाल तालाब से 10 क्विंटल मिलावटी पनीर पकड़ा है, इस पनीर के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। साथ ही नगर पालिका की मदद से इस पनीर को नष्ट कराया।
खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मंगलवार रात लाल तालाब सब्जी मंडी में मिलावटी पनीर की सप्लाई होने की सूचना मिली थी। साथ ही मौके पर अलीगढ़ व जेवर से पनीर सप्लाई करने के लिए आई तीन गाड़ियों को पकड़ा गया। विभागीय टीम ने पनीर की जांच की तो यह रिफाइंड से बना हुआ मिला। इसमें से दुर्गंध आ रही थी। पूछताछ में पनीर सप्लाई करने वालों ने टीम को बताया कि वे लोग इस पनीर को 140 से 150 रुपये प्रति किलो की दर से बेचते हैं। मौके से जहांगीरपुर के रोहित कुमार, सोनू, और गौतमबुद्ध नगर के इंदर से यह पनीर पकड़ा है। इन्होंने बताया कि यह पनीर अलीगढ़ व जेवर के देहात में बना है। इसे बुलंदशहर, ग्रेनो और नोएडा के ढाबों और होटल में बेचा जाता था।