पब्लिक इंटर कॉलेज में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती

दनकौर :पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर गौतम बुध नगर में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने अपने समस्त विद्यालय परिवार के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल की छवि के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया और पुष्प अर्पित किए ।
विद्यालय परिवार के वरिष्ठ प्रवक्ता मदन गोपाल शर्मा प्रवक्ता राकेश कुमार प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चरित्र पर उद्बोधन दिया और प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने बताया की आज का दिन रन फॉर यूनिटी / राष्ट्रीय एकता और अखंडता के रूप में मनाया जाता है । आज प्रातः 8:00 बजे विद्यालय में इस अवसर पर छात्र /छात्राओं की एक दौड़ (Run for Unity) आयोजित करायी तथा निबंध, वाद विवाद व रंगोली प्रतियोगिता भी कराई गई । 
इसके उपरांत प्रति माह की भांति आज अक्टूवर माह के अंतिम दिवस पर अभिभावक बैठक भी आयोजित की गई इस बैठक में अभिभावकों से वार्तालाप के उपरांत अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं भी दिखाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा, मदन गोपाल शर्मा, संजय कुमार डॉ सीमा अत्री, पौरुष राजन, राजकुमार , विवेक कुमार उपस्थित रहे।





