धूमधाम से होगा 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह

ग्रेटर नोएडा:शहर के जाने माने वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओमप्रकाश अग्रवाल जी द्वारा अपनी 28वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष सामाजिक पहल के तहत जरूरतमंद 21 कन्याओं के विवाह का आयोजन 14 फरवरी को डी 48 साईट 4 में किया जाएगा ।
विवाह समारोह में सभी जोड़ो को प्रतिदिन प्रयोग में आने वाला सभी प्रकार का सामान (लगभग 207 आइटम) दिया जाएगा। घुड़चढ़ी सुबह 9 बजे जय किसान खल भण्डार साईट 4 से बैंड बाजे के साथ शुरू होकर डी 48 साईट 4 पर पहुंचेगी । जिसके बाद बिधि विधान से जय माला और फेरो के साथ में मंडप में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा ।
ओम प्रकाश अग्रवाल की पत्नी पूनम अग्रवाल ने बताया कि उनके कोई बेटी नहीं है इसलिए सभी में वे अपनी बेटी का स्वरूप देखती हैं साथ ही जितनी लड़कियों की शादी उनके द्वारा की जा चुकी है सभी का शादी होने के बाद भी ध्यान रखा जाता है लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निशुल्क विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार भी उपलब्ध कराने का उनका प्रयास जारी है गरीब लड़कियों को निशुल्क शिक्षा भी प्रदान कराई जा रही है, ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पैसा कभी भी उनके लिए रुकावट नहीं बना प्रारंभ में उनके पास पैसा नहीं था उसके बावजूद भी हरिद्वार में एक महात्मा के कहने पर एक आश्रम में ब्याज पर एक लाख रुपए उधार लेकर दान दिया आज हर क्षेत्र में जरूर बंद लोगों की दिल खोलकर सेवा करते हैं जिसमें उनकी पत्नी का भी भरपूर सहयोग रहता है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओमप्रकाश अग्रवाल , पूनम अग्रवाल , मनोज मंगल , पवन बंसल, कमल बंसल , सीमा बंसल ,पूनम बंसल, मुकुल गोयल , विनोद अग्रवाल , कमल गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।