दनकौर

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 28वाँ वार्षिकोत्सव

दनकौर:आज रविवार को दनकौर के श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज के प्रागंण में 28वाँ वार्षिकोत्सव दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ महाविद्यालय के अध्यक्ष/संस्थापक  राकेश कुमार गर्ग  एवं महाविद्यालय के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल  सामूहिक रूप से दीप-प्रज्ज्वलन कर किया। जिस पर महाविद्यालय  प्रागँण में ही हवन-पूजा का आयोजन किया जिसमें प्रबन्ध समिति के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगणों तथा महाविद्यालय के सदस्यगणों भी हवन-पूजा में आहूतियाँ दी और संस्था के दिन-प्रतिदिन तरक्की हेतु ईश्वर से प्रार्थना है। साथ ही महाविद्यालय के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल  ने बताया कि वर्ष 1997 में क्षेत्र के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुये उनके पिताजी स्व0 वेदप्रकाश अग्रवाल जी,  राकेश कुमार गर्ग  एवं  नन्दकिशोर गर्ग  ने महाविद्यालय के रूप में यह वृक्ष लगाया था जो कि आज क्षेत्र को शिक्षा के रूप में अपना फल देकर दिन-प्रतिदिन तरक्की कर रहा है।

रजनीकान्त अग्रवाल  ने कहा कि हम सभी अपनी मेहनत के बल पर इस संस्था को और नई शिक्षा नीतियों के लिए अग्रसर करेंगे जिससे क्षेत्र के युवाओं का भविष्य अधिक से अधिक उज्ज्वल हो सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल , अशोक गोयल,  विमल कुमार मित्तल,  गोपाल कृष्ण बजाज  उपस्थित रहें,

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स  ने सभी का आभार प्रकट करते हुये कहा कि महाविद्यालय दिन-प्रतिदिन तरक्की कर रहा है और कहा कि महाविद्यालय में सभी स्टॉफ चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से अनुमोदित है। जिससे के महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र/छात्राओं को शिक्षा ज्ञान पूर्ण रूप से मिल सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से  अमित नागर, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू,  महीपाल सिंह, कु0 नगमा सलमानी,  अजय कुमार,  करन नागर,  पुनीत कुमार गुप्ता,  बिजेन्द्र सिंह (एडवोकेट),  रामकिशन,  विनीत कुमार,  अंकित नागर,  राकेश कुमार,  मनोज कुमार,  रामकुमार शर्मा,  रनवीर सिंह,  बिल्लू सिंह,  ज्ञान प्रकाश कश्यप,  जगदीश सिंह,  विनोद कुमार,  अशोक कुमार,  मोती कुमार,  धनेश कुमार,  सुनील कुमार, श्रीमती रानी देवी उपस्थित रहीं,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!