गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 382 छात्रों को मिला टैबलेट

ग्रेटर नोएडा:उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना” (यू पी डी ई एस सी ओ ) के अंतर्गत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय 27 सितंबर को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 382 छात्रों को टेबलेट प्रदान किया गया | टेबलेट प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए, उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विश्वास त्रिपाठी और डीन छात्र कल्याण डॉ. मनमोहन सिंह ( नोडल अधिकारी ) भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया |
कार्यक्रम के दौरान छात्रों में उत्साह और उल्लास देखने को मिला। टैबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय निरंतर अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत है और इस प्रकार की योजनाएँ विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम का सफल संचाल डॉ मंजरी सुमन और डॉ विदुषी शर्मा ने किया |