बुलन्दशहर

शिविर में 52 महिलाओं ने स्वेच्छा से अपनायी नसबंदी

नसबंदी कराने वाली महिलाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि,  खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन जरूरी -सीएमओ

बुलंदशहर: जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू में गुरुवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र की 52 महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी अपनायी। नसबंदी के लिए 57 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था। सभी महिलाओं को नसबंदी के बाद एम्बुलेंस से घर पहुंचाया गया। नसबंदी कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया- छोटा परिवार सुख का आधार की अवधारणा पर जनपद की सीएचसी पहासू में शिविर लगाकर महिला नसबंदी की गई। उन्होंने कहा – खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन जरूरी है। यदि आप चाहते हैं बच्चे का उज्ज्वल भविष्य हो और वह पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करे। यह तभी संभव हो सकता है, जब हम उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। स्थायी परिवार नियोजन के लिए नसबंदी बेहद जरूरी है।

सीएमओ ने कहा कि जिला अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक परिवार नियोजन की सेवाएं उपलब्ध हैं। एएनएम और आशा कार्यकर्ता दंपति को परिवार नियोजन के प्रति लगातार जागरूक करती रहती हैं। विभाग के पास स्थाई विधि के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई साधन भी उपलब्ध हैं l इसलिए अपनी मनमर्जी के साधन चुनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

पहासू सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया- स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित शिविर में 52 महिलाओं की नसबंदी हुई है। परिवार नियोजन के प्रति लगातार स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जिसके प्रभाव के बाद ब्लाक क्षेत्र में 8 पुरुषों की नसबंदी कराई गई हैं। इसके बाद पुरुषों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई गई है,

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!