गाडी चालक ने साथियों सहित पिता पुत्र पर किया हमला
बीच बचाव करने आए एक युवक को तमंचे की बट सिर में मार किया घायल ,मामला दर्ज चालक हिरासत में

औरंगाबाद (बुलंदशहर )गांव बिसूंदरा में साइड ना मिलने से ख़फ़ा होकर गाड़ी चालक ने बुग्गी चालक पिता पुत्र से बदसलूकी कर दी। ऐतराज जताने पर गाड़ी चालक अपने साथियों को लिवा लाया और किसान पिता पुत्र से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने वाले एक युवक को हमलावरों ने तमंचे की बट सिर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया घायल की डाक्टरी कराई गई। चालक हिरासत में ले लिया।
गांव रजवाना के प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षिका रोज की भांति गाजियाबाद से ब्रेजा कार द्वारा आ रही थी। गाडी गाजियाबाद निवासी हिमांशु चला रहा था।मडके बाबा मंदिर के समीप से रजवाना औलीना की नहर पटरी पर बिसूंदरा निवासी संदीप अपने पुत्र अजय के साथ जंगल से हरा चारा बुग्गी में लेकर गांव जा रहा था। गाडी चालक ने साइड मांगी लेकिन पटरी छोटी थी अतः गाड़ी बुग्गी से टच हो गई। चालक ने बुग्गी चला रहे किसान पिता पुत्र से बदसलूकी करनी शुरू कर दी। ऐतराज जताने पर भुगत लेने की धमकी देते हुए चालक गाड़ी रजवाना ले गया और वहां से कुछ युवकों को लिवा लाया। चालक और उसके साथियों ने पिता पुत्र पर हमला बोल कर मारपीट शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर गांव बिसूंदरा निवासी नितिन पुत्र संतोष ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने का प्रयास किया तो हमलावरों ने तमंचे की बट सिर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। और भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घायल नितिन और अजय की डाक्टरी कराई गई।अजय की तहरीर पर पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की चालक हिमांशु पुलिस हिरासत में बताया जाता है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल