श्री हरशरण शर्मा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स,छपरौला में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
श्री हरशरण शर्मा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स,छपरौला में हर्षौल्लास के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया,
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक,छपरौला स्थित श्री हरसरन शर्मा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स छपरौला ग्रेटर नोएडा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में भारतीय संविधान,भारतीय संस्कृति, कला,और धरोहर का उल्लेख किया गया। भारतीय संविधान को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए उसकी स्वतंत्रता, समानता,और भाईचारे के सिद्धांतों पर विचार गया है,जो भारत के लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को दर्शाते हैं। इस अवसर पर श्री सतेंद्र वत्स एडवोकेट(पूर्व उपाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन,नोएडा) ने समस्त क्षेत्रवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजित कार्यक्रम में मुरारीलाल शर्मा,प्रमोद शर्मा,विनोद कुमार,मनोज शर्मा,दुष्यंत शर्मा प्रिंस पटेल,शिवम् कुमार,अखिल वत्स,जयपाल,सुधाकर,पिंटू,ईशान आदि मौजूद रहे।