दनकौर
बाल विकास शिक्षा संस्थान कनरसा में धूमधाम के साथ मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस
दनकौर:आज 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाल विकास शिक्षा संस्थान कनरसा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र भाटी व समाज सेवी युद्धवीर सिंह ने फहराया झंडा।, सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी ने की।बच्चों ने बहुत ही अच्छे देशभक्ति गीतों से सभी को प्रभावित किया। समापन अवसर पर बच्चों को किसान मजदूर नेता अजित सिंह दौला ने पुरुस्कृत किया।
इस अवसर पर , अजित सिंह दौला, युद्धवीर सिंह,विद्यालय प्रबंधक मा.महकार नागर, मनोज कुमार,नैपालसिंह, चंद्रपाल,महकार, आयशा,मंजू, विनेश, शीतल,निशा, चंचल, पूजा, आदि उपस्थित रहे।