बुलन्दशहर

विवेकानंद सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस

बुलंदशहर:विवेकानंद सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया l विद्यालय के व्यवस्थापक  संदीप त्यागी , अजय त्यागी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया l इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  मोहित सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के प्रस्ताविकी में बताया कि हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू हुआ संविधान का वजन 13 किलो,सदस्यों की संख्या 389 थी l विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है l अतिथि परिचय कराया l

कार्यक्रम के अध्यक्ष  संजीव सिंघल जी ,(मुख्य अतिथि ), मुख्य वक्ता श्री अजय त्यागी (जिला महामंत्री भाजपा ) ,योगेश गुप्ता जी (सभासद) l कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ l विद्या मंदिर के भैया गोविंद चतुर्वेदी ने हिंदी भाषण प्रस्तुत किया l शिशु मंदिर की बहनों ने रामा रामा रटते-2 मनमोहक भजन प्रस्तुत किया l स्काउट के भईयाओं द्वारा साहसिक कार्यक्रम पिरामिड प्रस्तुत किया l शिशु मंदिर के भईयाओं ने कृष्ण सुदामा – मिलन कार्यक्रम प्रस्तुत किया l भैया बहनो द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की झलक प्रस्तुत की l मुख्य वक्ता श्री अजय त्यागी जी ने संविधान की विशेषता बताते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला l हम अधिकारों की मांग न करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए l उन्होंने छात्रों को संदेश दिया अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाए और अपने गुरुजनों का सम्मान करें l श्री संजीव सिंह जी ने बताया कि विद्या भारती के छात्र संस्कारप्रद शिक्षा ग्रहण करते हैं l विद्यालय की व्यवस्थाक संदीप त्यागी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!