ग्रेटर नोएडा

ओमिक्रॉन -1 स्थित एचआईजी अपार्टमेंट्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह

ग्रेटर नोएडा : ओमिक्रॉन-1 स्थित एचआईजी अपार्टमेंट्स में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के लगभग 50 बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर कार्यक्रम में भाग लिया।

समारोह की विशेष बात यह रही कि पहली बार बच्चों ने स्वयं पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसे सोसाइटी के निवासी देवेंद्र राजौरा के मार्गदर्शन और सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता अवनेश नायक की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें संविधान तथा गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान आयुष, अंश, वंश, विवान, लक्ष्य, अंशुमान, युवराज, शौर्य, चिराग, आन्या, यश, उर्वी, रिद्धि एवं मनन सहित बच्चों ने महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह जी, दुर्गा भाभी, 1857 के महान क्रांतिकारी राव उमराव सिंह भाटी तथा पृथ्वीराज चौहान जैसे महान वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए।

बच्चों की ओजस्वी प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। यह आयोजन न केवल बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि सामूहिक सहभागिता और राष्ट्रीय चेतना का भी सशक्त उदाहरण बना।

रिपोर्टर गोपाल बसु

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!