बुलन्दशहर
नहीं रहे संजीव कुमार, ब्रेन हेमरेज से हुआ आक्समिक निधन

औरंगाबाद( बुलंदशहर )वस्त्र विक्रेता संजीव कुमार का रविवार देर रात्रि में स्वर्गवास हो गया। अत्यंत गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव राजगढ़ी में किया गया जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
गांव राजगढ़ी निवासी भाजपा नेता त्रिलोक गूर्जर के भतीजे संजीव कुमार पुत्र चंदरमल भगत जी उम्र लगभग 47 वर्ष का ब्रेन हेमरेज आघात से दुखद निधन हो गया। उनके आक्समिक निधन का समाचार सुनकर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव राजगढ़ी में कर दिया गया सैकड़ों लोगों ने मौजूद रहकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल