शिक्षण संस्थान

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज में मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस

दनकौर:आज 26 जनवरी 2025 को श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में राष्ट्रीय सेवा आयोजन के तत्वाधान में 76वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव रजनीकांत अग्रवाल, प्रबंध समिति के सदस्य सुशील कुमार मांगलिक,  विमल कुमार,  अनुपम गोयल,  पंकज गर्ग,  हरिओम आढ़ती,  राजीव कुमार,  मनीष सिंघल,  नरेश गर्ग,  गोपाल कृष्ण बजाज,  शैलेन्द्र गोविल, प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा राष्ट्रगान के साथ किया। कर्यक्रम में मंच का संचालन  अमित नागर ने किया।

कार्यक्रम के अवसर पर सचिव  रजनीकांत अग्रवाल,  ने अपने उद्बोदन में कहा यह जो गणतंत्र दिवस है स्वतंत्रता बलिदानियों के द्वारा ही संभव हुआ डॉ गिरीश कुमार वत्स  ने कहा कि हम सबको राष्ट्र सर्वप्रथम होना चाहिए। इस अवसर पर डॉ देवानन्द सिंह कला संकाय अध्यक्ष एवं (एन0एन0एस0) कार्यक्रम अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा “ हम सभी को भावात्मक रूप से एक होना चाहिए। तथा हमारी पहचान भारतीय से होनी चाहिए  तथा हमारी पहचान भारतीय से होनी चाहिए” डॉ सूर्य प्रकाश ने भी विचार व्यक्त किये। डॉ अनुज कुमार भडाना ने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में शिक्षक /शिक्षिका- उपप्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ शिखा रानी, डॉ संगीता रावल, डॉ अजमत आरा, डॉ प्रशांत कनौजिया, डॉ नाज परवीन ,डॉ रश्मि जहाँ, डॉ नीतू सिंह, श्रीमती शशि नागर, श्रीमती सुनीता शर्मा, रश्मि शर्मा, काजल कपासिया, ,अखिल कुमार, श्रीमती प्रीति शर्मा,  चंद्रेश कुमार , इंद्रजीत सिंह,  महीपाल सिंह, डॉ रेशा, रुचि शर्मा, नगमा सलमानी, डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ कोकिल अग्रवाल डॉ प्रीति रानी सेन,डॉ राजीव पांडे,  अजय कुमार,  पुनित कुमार गुप्ता,  करण नागर,  अंकित कुमार,  विजेंद्र सिंह,  विनीत कुमार,  रामकिशन सिंह,  राकेश एवं एन0एस0एस0 के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!