साहित्य जगत

प्रयागराज में तेइस फरवरी को होगा पत्रकारों का भव्य महाकुम्भ

कई प्रदेशों के तीन सौ से अधिक चयनित प्रतिभागी होंगे शामिल  

राष्ट्रीय, प्रान्तीय एवं मण्डलीय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शताधिक पत्रकारों को मिलेगा विशिष्ट सम्मान 

प्रयागराज :देश भर के मान्य सम्पादकों, पत्रकारों और साहित्यकारों के सम्मान सुरक्षा व शक्ति के लिए कृतसंकल्पित संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा आगामी तेइस फरवरी 2025 को कलमकारों का भव्य महाकुम्भ आयोजित किया जा रहा है जिसमें चौदह से अधिक प्रान्तों के तीन सौ से अधिक चयनित पत्रकार महासंघ के सदस्य पदाधिकारी शामिल होंगे |

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने संयुक्त रूप से बताया कि तेइस फरवरी दो हजार पच्चीस दिन रविवार को प्रातः दस बजे से शाम चार बजे तक दो सत्रों में आयोजित होने वाले इस महाधिवेशन में राष्ट्रीय, प्रान्तीय एवं प्रमुख मण्डल इकाइयों का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा जिसमें महासंघ के शताधिक चयनित पदाधिकारियों और सदस्यों को विशिष्ट सम्मान दिया जाएगा | इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका और संवाददाता डायरी का कार्य प्रगति पर है | महाधिवेशन में केवल वर्ष 2025 के परिचय पत्र धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा, कोई भी पुराने परिचय पत्र मान्य नहीं होंगे ,

रिपोर्ट -ओमप्रकाश गोयल मुख्य संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!