बुलन्दशहर
राजकीय बालिका इंटर कालेज में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह, मंडल अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) राजकीय इंटर कालेज औरंगाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। मंडल अध्यक्ष भाजपा हरीश लोधी ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्टृगान हुआ और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अपने संबोधन में हरीश लोधी ने कहा कि देश की आजादी में शहीदों की शहादत का बड़ा योगदान है। आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों का यह देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर नरेश तायल, गौरव लोधी नेमपाल लोधी महेंद्र लोधी नानक चंद जतिन ठाकुर आकाश ठाकुर आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल