दनकौर

किसान इंटर कॉलेज पारसौल में 76 वां  गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

दनकौर:आज किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतम बुध नगर के प्रांगण में 76 वां  गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कॉलेज के प्रबंधक धर्मपाल सिंह , प्रधानाचार्य  यशपाल सिंह एवं क्षेत्र से आये गण मान्य लोगों ने माता सरस्वती जी की पूजा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।। इस अवसर पर “मृत्युंजय नशा मुक्ति फाउंडेशन “के संचालक आचार्य पवन कुमार  उनके सहयोगी डॉक्टर कृष्ण कुमार मलिक,  वेद वीर मुनीम जी ने सत्र 2023 -24 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 6 से 12 तक के 7 छात्र-छात्राओं को एक-एक साइकिल पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अभिभावक गणों एवं आसपास के गांव से सैकड़ो समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए । उन्होंने कॉलेज की गतिविधियों से प्रसन्न होकर कॉलेज विकास के लिए लगभग 3 लाख रुपए का दान देकर निर्माणधीन कमरे में सहयोग किया।  पूरन पहलवान  ,उदयवीर सिंह कामरेड , विजेंद्र कुमार  ,आचार्य पवन कुमार ,  धर्मपाल सिंह  ,  देवेन्द्र शर्मा  आदि ने देश के शहीदों को याद करते हुए इस दिवस का महत्व बताया एवं उपस्थित समाज से आवाहन किया कि कॉलेज विकास में बढ चढ़कर हिस्सा लें। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य  यशपाल सिंह ने समस्त अतिथि जनों, समस्त स्टाफ, पूर्व छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम संचालन में सहयोग कर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सत्र 2023- 24 की 170 छात्र-छात्राओं को जिन्होंने विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया था एवं स्थान हासिल किया था। उन छात्र-छात्राओं शील्ड एवं वाटर बोतल देकर सम्मानित किया।।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!