सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह व आम सभा का आयोजन
ग्रेटर नोएडा:सेक्टर आर डब्लू ए डेल्टा 2 चुनाव में जीतकर आए आर डब्लू ए पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण कराया गया मौजूद रहे जिसमें काफी संख्या में सेक्टर निवासी मौजूद रहे मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट उमेश भाटी ने सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई इस मौके चुनाव समिति अध्यक्ष एडवोकेट उमेश भाटी ने बताया चुनाव जीतकर आए अध्यक्ष बॉबी भाटी, महासचिव आलोक नागर, उपाध्यक्ष मुकेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, सहसचिव सुनीता चौधरी सभी पदाधिकारीयों को चुनाव कमेटी सदस्यों ने जीत का सर्टिफिकेट सौंपा और नवनिर्वाचित कमेटी को शपथ दिलाई गई इस मौके पर अध्यक्ष बॉबी भाटी और महासचिव आलोक नागर ने कहा की जो जिम्मेदारी सेक्टर निवासियों ने दिया उसकी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगे और सेक्टर के विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगे,
मौके पर आम सभा द्वारा सेक्टर के बायोलॉज इतने संशोधन करते हुए कई पॉइंट में बदलाव किया गया इस मौके पर सतपाल नागर, ज़िले सिंह भाटी, नवीन शर्मा, प्रमोद भाटी,संजय भाटी,ओमपाल नेताजी, देवेंद्र बैसला, तिलक भाटी, राजसिंह मावी, रिकूं भाटी, दलवीर चौधरी, महेन्द्र उपाध्याय,महेश शर्मा, ब्रजेश भाटी,महेश नागर, महेन्द्र पाल, गजेन्द्र पाल , विरेन्द्र शर्मा, राजेश, सैकड़ो की संख्या में सेक्टर निवासी मौजूद रहे है