जिला कारागार में सातवें दिन जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का हुआ रोमांचक आगाज
ग्रेटर नोएडा:आज जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में सातवें दिन जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का रोमांचक आगाज हुआ। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, श्री राजीव कुमार सिंह कारापाल, श्री सुरजीत सिंह उपकारापाल, श्री मनोरमा सिंह उपकारापाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सातवें दिन जेल प्रीमियर लीग के तहत खेले गये क्रिकेट मैच का आयोजन सफलतापूर्वक सपंन्न हुआ। इस मैच ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया, बल्कि यह जेल में बंदियों के लिये एक सकारात्मक और प्रेरणादायक पहल के रूप में सामने आया। यह टूर्नामेंट जेल प्रशासन के सहयोग से आयेजित किया गया था, जिसका उद्देश्य बंदियों के बीच शारीरिक व मानसिक गतिविधियों के माध्यम से मनोबल को बढाना और टीम स्पिरिट को प्रोत्साहित करना है।
दिन की शुरूआत पहले मैच जेल इण्डियन व जेल किंग्स के बीच हुआ। जिसमें जेल इण्डियन द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेल इण्डियन ने 09 विकेट के नुकसान पर 81 रनों का लक्ष्य जेल किंग्स के सामने रखा। जेल किंग्स 11 वें ओवर में 81 रनों के लक्ष्य को बडी आसानी से हासिल कर लिया और एक विकेट से विजयी प्राप्त की।
दूसरा मैचः- जेल नाईटराईडर व जेल डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। जिसमें जेल नाईटराईडर द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। डेयरडेविल्स ने 07 विकेट खोकर 97 रनों का लक्ष्य नाईटराईडर के सामने रखा जिसे हासिल करने में नाईटराईडर नाकाम रही और 09वें ओवर में ही 47 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी।
तीसरा मैचः- दूसरा कडा मुकाबला जेल वॉरियर्स ( जेल वार्डर) और जेल रायल्स के मध्य खेला गया। जिसमें जेल वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुये अपनी क्रिकेट के प्रति बनायी रणनीति को सही साबित करते हुये धमाकेदार बल्लेबाजी करी। इस रोमांचक मुकाबले में डा0 विवेकपाल चिकित्साधिकारी एवं जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार ओपनिंग पर उतरते हुये पारी की शुरूआत करी जहॉ आज श्री बृजेश कुमार अधीक्षक महोदय गौरव की गुगली पर 04 रन बनाकर ही अपना कैच भूरा को देते हुये आउट हो गये। नवनीत शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी से 02 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का विशाल लक्ष्य जेल रॉयल्स के सामने रखा। जिसमें डा0 विवेकपाल चिकित्साधिकारी ने 17 गेदों पर 33 रन व नवनीत शर्मा ने कुल 32 गेदों में 76 रन बनाकर 09 छक्के व 06 चौके के साथ मैच के स्कोर को नया आयाम दिया। जेल वॉरियर्स ने अपनी कसी हुयी गेंदबाजी से हरिओम ने 03, व नवनीत शर्मा ने 02 विकेट लेकर जेल रॉयल्स को 70 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक चौथा मैच जेल नम्बरदार फाईटर्स व जेल सनराईजर्स के मध्य खेला गया। जिसमें नम्बरदार फाईटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये नीरज और प्रवेष की क्रमषः 50 रन व 39 रनों की साझेदारी के साथ 05 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का लक्ष्य जेल सनराईजर्स के सामने रखा।
मैच के दौरान सभी खिलाडियों ने खेल भावना का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ खेल की सकारात्मकता का संदेश भी दिया।
रिपोर्ट मुकुल गोयल