सी एच सी पर दो हाई रिस्क सर्जरी डिलीवरी सकुशल संपन्न
जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ ,लखावटी सी एच सी पर हुए आप्रेशन
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर सोमवार को दो महिलाओं का सफलतापूर्वक हाई रिस्क सर्जरी डिलीवरी आप्रेशन कराया गया। आप्रेशन के बाद दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम रजवाना निवासी प्रीति शर्मा पत्नी विवेक शर्मा एवं ग्राम थोना निवासी गीता पत्नी रमेश को परिजनों ने सोमवार सुबह प्रसव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पर भर्ती कराया था। चिकित्सक एवं स्टाफ ने महिलाओं की हालत गंभीर देखते हुए सामान्य प्रसव असंभव पाया। जानकारी मिलने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने स्याना से निजी गायनकोलॉजिस्ट डॉ पूजा तोमर को बुला कर आप्रेशन द्वारा दोनों महिलाओं का सफलतापूर्वक प्रसव संपन्न कराया। एक महिला को खून की कमी के चलते दो यूनिट खून भी चढ़ाया गया। आप्रेशन के बाद दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।
अस्पताल अधीक्षक के साथ साथ निश्चेतक डॉ नवजीत सिंह, डॉ पूजा तोमर निजी चिकित्सक,नर्स ललिता रानी प्रदीप कुमार शहरोज दिनेश कुमारी आदि ने सहयोग किया।सफलता पूर्वक उल्लेखनीय सफलता हासिल करने पर अस्पताल अधीक्षक ने समस्त स्टाफ को बधाई दी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल