बुलन्दशहर

महाविद्यालय लखावटी के छात्र ने हासिल की 207 वीं रैंक 

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हुई थी परीक्षा

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी के छात्र धर्मेंद्र कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रखंड कृषि अधिकारी परीक्षा में 207वीं रैंक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

सस्य विज्ञान विभाग के छात्र धर्मेंद्र कुमार के प्रखंड कृषि अधिकारी पद पर चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय को अपने होनहार छात्र की उल्लेखनीय सफलता पर गर्व है।

शस्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजपाल सिंह सहायक प्राध्यापक डॉ सिराजुद्दीन के साथ साथ कृषि अभियंत्रण विभाग के डा प्रशांत सिंह, कृषि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आर्गदीप दास, वनस्पति विभाग के डा संदीप कुमार चौहान कृषि प्रसार विभाग के डा संजय गुप्ता ने होनहार छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

धर्मेंद्र कुमार के साथी जयप्रताप जितेंद्र कुमार दुष्यंत प्रांजुल कृष्णा मोहित मौहम्मद नवेद अखंड प्रताप इंद्रसेन वर्मा ने भी बधाई दी। बाराबंकी जिले के निवासी धर्मेंद्र कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों, शिक्षकों एवं साथियों को देते हुए आभार जताया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!