बुलन्दशहर

65 वर्षीया वृद्धा का हुआ सफलतापूर्वक घुटना प्रत्यारोपण 

 जे पी(मैक्स)अस्पताल चिट्टा में डा अखिलेश कुमार ने किया सफल आप्रेशन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जे पी अस्पताल (मैक्स)चिट्टा में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अखिलेश ने पैंसठ वर्षीया वृद्धा के घुटने का प्रत्यारोपण आप्रेशन द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कर अस्पताल का नाम रोशन किया है। आपरेशन के बाद वृद्धा काफी खुश नजर आई और चिकित्सक की योग्यता के प्रति आभार व्यक्त किया।

बुलंदशहर निवासी ऊषा दीक्षित उम्र 65 वर्ष काफी समय से चलने फिरने से लाचार थी। आर्थिक स्थिति संतोषजनक नहीं होने के चलते परिजन वृद्धा को बुलंदशहर शिकारपुर रोड़ स्थित जे पी हास्पिटल चिट्टा लेगये। आर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने परीक्षण कर घुटना प्रत्यारोपण कराने का परामर्श दिया। आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीज़ को अस्पताल में भरती कर उसका आप्रेशन द्वारा घुटना प्रत्यारोपण डॉ अखिलेश कुमार ने कुशलता पूर्वक संपन्न किया। आप्रेशन के बाद उषा दीक्षित ने खुद को चलने फिरने में समर्थ पाया और चिकित्सक डॉ अखिलेश कुमार का तथा भारत सरकार का आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों से वह आसानी से बाकी जिंदगी काट पाने और अपने दैनिक कार्यों को आसानी से पूरा करने में सक्षम हो सकीं।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!