श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में साइबर क्राइम एवं महिला उत्पीड़न के विरुद्ध विस्तृत जानकारी दी गई
दनकौर::आज श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में साइबर क्राइम एवं महिला उत्पीड़न के विरुद्ध कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल व प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी के निर्देशन में किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग मिश्रा (इंस्पेक्टर) व सुनील कुमार (सब इंस्पेक्टर) रहें। श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर की प्रबंध समिति ने साइबर क्राइम एवं महिला उत्पीड़न पर संगोष्ठी का आयोजन कराकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इस अभियान का उद्देश्य छात्र/छात्राओं और समाज के सदस्यों को साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न के बारे में जागरूक करना है। मुख्य अतिथि अनुराग मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न पर विशेष व्याख्यान, जागरूकता रैली और पोस्टर प्रदर्शनी, साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा कर रोक लगाई जा सकती है। महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल ने कहा कि साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न के प्रति जागरूकता बढ़ाना, छात्रों और समाज के सदस्यों को साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के बारे में शिक्षित करना, साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने के लिए प्रेरित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने कहा कि यह कार्यशाला साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने में सफल रहेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं सैकड़ों छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें,