बुलन्दशहर
225 अवैध चाकू तमंचे नष्ट कराये
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कराया अमल,अपर पुलिस अधीक्षक एवं उप जिलाधिकारी सदर रहे मौजूद
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) थाना पुलिस ने बुधवार को न्यायालय के आदेश पर 225 अवैध चाकू तमंचे आदि असलाह नष्ट कराये। मुकदमों से संबंधित इस अवैध असलहा की खेप को पुलिस ने पूरी तरह नष्ट करने के उपरांत जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा खुदवा कर जमीदरोश कर दिया गया।
अवैध असलहा नष्ट किए जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद,उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार अभियोजन अधिकारी नगेंद्र कुमार,सहायक अभियोजन अधिकारी कु ० पूजा थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज एस एस आई मुनेंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल