बिजली विभाग के जेई समेत कर्मचारियों को धमकी मिलने से रोष व्याप्त
पारसौल: भट्टा गांव स्थित बिजली सब स्टेशन पर तैनात जेई और कर्मचारियों ने एक किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाया है, इसकी शिकायत दनकौर कोतवाली पुलिस से की है जेई ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने अभद्रता करने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने के अलावा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है पुलिस ने जांंच शुरू की है जेई संजीव कुमार ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत बकायेदारों से वसूल करने और बिल जमा करवाने टीम पारसौल गांव गई थी तभी एक किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य लोगों के साथ वहां पपहुंचे, आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर सभी को गांव से बाहर जाने की चेतावनी दी डरकर बिजली कर्मचारी सब स्टेशन वापस लौट आए आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने साथियों के संग सब स्टेशन पहुंच कर्मचारियों के साथ है भद्रता की साथ ही आरोपियों द्वारा गांव में घुसने पर पाबंदी लगाई है कोतवाल प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने कहा है कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी,