बुलन्दशहर

बूढ़े बाबू की दौज मेले में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़

तालाब से मिट्टी निकाल कर बाल बच्चों की कुशल मनौती मांगी, पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद

औरंगाबाद (बुलंदशहर) प्राचीन नागेश्वर मंदिर के समीप शुक्रवार को बूढ़े बाबू की दौज मेले में कस्बे और आसपास के देहात से श्रृद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। शीतला माता मंदिर की बगल में स्थित तालाब से नर नारियों बच्चों ने तालाब से मिट्टी निकाली और बूढ़े बाबा से अपने परिवार और बाल गोपाल की कुशल मनौती मांगी।
शुक्रवार सुबह से ही मेला स्थल पर विभिन्न वाहनों से श्रृद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। मेला क्षेत्र में खेल खिलौने चाट पकौड़ी मिष्ठान घरेलू सामान की सैंकड़ों दुकान सजी हुई थीं। झूले आदि भी बच्चों के मनोरंजन के साधन बने हुए थे। सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ चाट खोमचे खिलोने वाली दुकानों पर देखी गई।
श्रृद्धालुओं ने प्राचीन नागेश्वर मंदिर जाकर दर्शन पूजन अर्चना भी की और बड़े बूढ़ों ने बच्चों को भगवान के दर्शन कराकर श्रेष्ठ संस्कार दिए।मेले में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनेंद्र कुमार,उप निरीक्षक दिनेश कुमार , अंकित कुमार सुजीत कुमार सतेंद्र सिंह महिला कांस्टेबल अमरेश,गिरजा, हेमंत आदि निरंतर भृमण कर कड़ी चौकसी बनाये रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!