अधिवक्ताओं ने सराहा बजट:बताया ऐतिहासिक जीता आम आदमी का दिल
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को अधिवक्ताओं ने सराहा है। निष्कर्ष यह निकला कि इस बजट से करोड़ों मध्यम वर्गीय लोगों को भरपूर फायदा होगा और पहली बार किसी सरकार ने एक साथ इतनी उदारता से कर राहत प्रदान की है।
एडवोकेट प्रदीप लोधी ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है अब एक लाख रुपए महीने कमाने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इससे करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे।
आयकर एवं जी एस टी सलाहकार एडवोकेट गौरव अग्रवाल का कहना है किवित्त मंत्री ने आम बजट में मध्यम वर्ग को लगभग आयकर सीमा से बाहर कर दिया है। किसी भी व्यक्ति को अब बारह लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा और नौकरी पेशा बारह लाख पिच्हत्तर हजार रुपए सालाना कमाई पर टैक्स दायरे से मुक्त कर दिए गए हैं। टैक्स स्लैब में भी कटौती कर दी गई है वरिष्ठ नागरिकों को एक लाख रुपए तक ब्याज पर टीडीएस कटौती तथा किराये पर टीडीएस कटौती से लोगों को भरपूर फायदा होगा मोदी की डबल इंजन सरकार का मास्टर स्ट्रोक है आज का आम बजट।
चार्टर्ड अकाउंटेंट अतुल अग्रवाल सी ए का कहना है कि केंद्र सरकार ने छक्का जड़कर आम आदमी का दिल जीत लिया है। स्वतन्त्र भारत के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने एक वित्त वर्ष में आयकर में इतनी बड़ी छूट का ऐलान किया है। इस बजट से एक साथ करोड़ों लोगों को भरपूर फायदा होने जा रहा है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल