बुलन्दशहर

सिख समाज ने गुरुद्वारा बुलंदशहर लाल तालाब के पुनर्जीवित करने के अभियान में हस्ताक्षर कर तन मन धन से साथ देने का दिया आश्वासन

बुलंदशहर:डी जी एम सी दिल्ली मैनेजमेंट से संबंधित श्री गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के हेड ग्रंथी श्री रनजीत सिंह की उपस्थिति में आज रविवार वसंत पंचमी के दिन गुरुद्वारा बुलंदशहर लाल तालाब पर सैकड़ो सिख समाज के साथियों ने लाल तालाब बुलन्दशहर को पुनर्जीवित करने के अभियान में हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर तन मन धन से साथ देने का आश्वासन दिया नवोदय टाइम्स के ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा उपस्थित रहे दलजीत सिंह नवतेस सिंह जसविंदर सिंह बिट्टू इंद्रजीत सिंह जसवीर सिंह कुलजीत सिंह राजीव सिंह इंदर सिंह गुरमीत आजवानी गुरजीत सिंह गुरु चरण सिंह टुटेजा जसवीर सिंह टुटेजा इंद्र सिंह आदि सैकड़ो सिख समाज के लोग हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित रहे,

रिपोर्ट -संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!