राजस्व विभाग द्वारा कस्बे में जमीनों का पैमाईश अभियान शुरू ,भूमाफियाओं में मची खलबली
एस डी एम सदर ने भी लिया पैमाइश अभियान का जायजा
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) कस्बे में सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की तमाम शिकायतों के मद्देनजर राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश अभियान चलाया गया। राजस्व विभाग के कड़े तेवरों से भूमाफियाओं में खलबली मच गई है।
नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत के नेतृत्व में लेखपाल उमेश वर्मा व नगर पंचायत कर्मियों की संयुक्त टीम ने सोमवार को सरकारी जमीनों की पैमाइश शुरू की है । कस्बे के विभिन्न स्थानों पर जमीनों पर अवैध कब्जों की ढेरों शिकायतें फिलहाल मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी की टेबिलों की शोभा बढ़ा रही हैं। कस्बे का शायद ही ऐसा कोई गली मौहल्ला हो जिसमें भूमाफियाओं की कारगुजारियों की अधिकारियों से शिकायतों के अंबार ना लगे हों। इन्हीं शिकायतों को दूर करने और सत्यता जानने की गरज से राजस्व विभाग द्वारा यह अभियान चलाया गया है। सोमवार को अधिकारियों ने सूरजपुर टीकरी रोड़ पर गाटा संख्या 14 23,1415,1416,1417, आदि जो कि कब्रिस्तान से संबंधित बताये जाते हैं पर नाप की जा रही है। एस डी एम सदर नवीन कुमार ने भी सोमवार को कस्बे में आकर पैमाइश का जायजा लिया और अधीनस्थों को निष्पक्ष पारदर्शिता पूर्वक पैमाइश के निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत लेखपाल उमेश वर्मा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर, किशोरी लाल, नेमपाल सिंह ओमदत्त आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल