जेल प्रीमियर लीग के तहत खेले गये क्रिकेट मैच का सफलता पूर्वक सपंन्न हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा :जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में पंद्रहवें दिन जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का रोमांचक आगाज हुआ। इस अवसर पर, अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, श्री संजय कुमार शाही कारापाल ,श्री राजीव कुमार सिंह कारापाल श्री सुरजीत सिंह उपकारापाल, श्रीमती ज्ञानलता पाल उपकारापाल, श्री शिशिर कान्त कुशवाहा उपकारापाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पंद्रहवें दिन जेल प्रीमियर लीग के तहत खेले गये क्रिकेट मैच का आयोजन सफलतापूर्वक सपंन्न हुआ। पंद्रहवें दिन का पहला मैच जेल सुपरकिग्ंस व जेल लॉयन्स के बीच हुआ। जिसमें जेल लॉयन्स के द्वारा टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का निर्णय लिया। जेल सुपर किग्ंस ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाये। जेल सुपर किंग्स की तरफ से मनन ने 24 रनों का योगदान अपनी पारी के लिए दिया। 110 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेल लॉयन्स, जेल सुपर किंग्स की अच्छी गेदबाजी के चलते 95 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।अंत में यह मुकाबला जेल सुपर किंग्स ने 14 रनों से विजयी किया।
दूसरा मैचः- दूसरा मैच जेल नाइट्राईडर व जेल रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें जेल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का निर्णय लिया। जेल नाइट्राईडर बल्लेबाजी करतें हुए 10वे ओवर में ही ऑलआउट गई व 61 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेल रॉयल्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 6वे ओवर में ही 07 विकेट से यह मुकाबला विजयी किया । जेल रॉयल्स की तरफ से भूरा ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 51 रनो की शानदार पारी खेली ।
पंन्द्रहवे दिन के मैचों ने एक बार फिर से दर्शकों कों का भरपूर मनोरंजन किया और जेल प्रीमियर लीग का रोमाचकता को और भी बढ़ा दिया।
रिपोर्ट मुकुल गोयल