सिकंदराबाद गुलावठी मार्ग का पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिकंदराबाद: सिकंदराबाद से गुलावठी मार्ग पिछले कई सालों से गड्ढा युक्त एवं उखड़ने के कारण राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस सड़क का पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण करने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता नीरज भड़ाना के नेतृत्व में सिकंदराबाद के उप जिलाधिकारी संतोष जगराम जी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य है चौधरी प्रेमराज भाटी ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के कस्बा सिकंदराबाद से गुलावटी को जाने वाला मार्ग पिछले कई वर्षों से गड्ढा युक्त है एवं जगह-जगह से सड़क उखड़ चुकी है जिस वजह से सड़क पर बजरी के कारण फिसलन हो गई है सड़क में गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। इस मार्ग की वजह से लोगों के वाहन आए दिन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। प्रेमराज भाटी ने कहा कि इन गड्ढों को बचाने की वजह से दुर्घटना हो गई है जिनमें लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। सिकंदराबाद गुलावठी मार्ग के पुनर्निर्माण के साथ-साथ इस मार्ग का चौड़ीकरण कर चार लाइन का हाईवे बनाया जाए ताकि लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो सकें। इस मांग को लेकर उप जिलाधिकारी संतोष जगराम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रेमराज भाटी बृजेश चौधरी नीरज भड़ाना भीम सिंह राजकुमार पीलवान मोहित अधाना बॉबी गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।