ग्रेटर नोएडा

सर्व समाज को कर्ज की दलदल से बचाने के लिए सादगीपूर्ण विवाह/निकाह आदि प्रोग्रामों को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है- शानू मलिक 

ग्रेटर नोएडा: आज दादरी के नई आबादी में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें ब्याह शादी निकाह आदि प्रोग्राम में सादगी से करने पर चर्चा हुई और जरूरतमंदों के निकाह या फिर गंभीर रूप से बीमार की मदद आदि में सहयोग करने पर चर्चा हुई, सर्व समाज के जागरूक व्यक्तियों को चाहिए कि दलगत राजनीति एवं लोकल राजनीति आदि से ऊपर उठ कर जनहित में अपने मोहल्ले बस्ती, आस पड़ोस के गरीब कमजोर परिवारों की बेटी के ब्याह/निकाह में थोड़ा थोड़ा सा भी सहयोग किया जाए तो अनेकों परिवार कर्ज आदि से बचा सकते हैं और ऐसे नेक कार्यों से किसी गरीब परिवार की बेटी बेटे के हाथ पीले हो जाएंगे, इस दौरान सबकी सहमति से युवा समाजसेवी शानू मलिक को अध्यक्ष चुना गया, इस मौके पर इरफान चौधरी, इकलाख अब्बासी, इरफान अब्बासी पेंटर, इरशाद रिहान सैफी, इरशाद त्यागी, डॉक्टर असलम मेवाती, जावेद मलिक सभासद पति, रिहान मलिक, दानिश मलिक, फैजान मलिक, अनस मलिक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!