नकली देशी घी एवं पनीर की बिक्री के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी दनकौर बिलासपुर तुगलपुर ऐच्छर कासना भंगेल रामपुर मार्केट आदि बाजारों में मिलावटी पनीर एवं नकली देशी घी धड़ल्ले से बिक रहा है। नकली पनीर एवं घी की बिक्री पर खाद्य विभाग के द्वारा रोक नहीं लगानें के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने खाद्य सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार से लिखित शिकायत की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के कई बाजारों में बड़े स्तर पर नकली घी एवं पनीर की बिक्री की जा रही है उन्होंने बताया कि नकली घी और पनीर के सेवन से आए दिन लोगों के फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस नकली पनीर को लगातार खाने से लोगों के लिवर किडनी आदि अंग फेल हो रहे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस संदर्भ में आज जिलाधिकारी महोदय एवं खाद्य सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार को लिखित पत्र देकर शिकायत की गई है अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन किसी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेगा।