पहासू में छात्र छात्राओं को खिलाई एल्बेंडाजोल
छात्र छात्राओं को दवा खिलाकर किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ

पहासू : पहासू ब्लॉक क्षेत्र के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों पर छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल खिलाकर दवाई खिलाई गई है। समस्त स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दवा एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों, किशोर-किशोरियों को खिलाई गयी।
पहासू के खुर्जा रोड़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. मनोज कुमार, प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी ने संयुक्त से छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया है। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों और पंजीकृत स्कूलों, ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों और घुमन्तू लोगों के बच्चों को दवा खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया किसी कारणवश जो बच्चे दवा नहीं खा पाए हैं उनको मॉपअप राउंड में खिलाई जाएगी। मॉप राउंड में शिक्षक, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह दवा अपने सामने ही खिलाने के निर्देश हैं।
अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने बताया तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा पीसकर खिलाई गयी, जबकि तीन वर्ष से ऊपर के बच्चों ने चबाकर खाई। उन्होंने बताया पेट से कीड़े निकलने की दवा एल्बेंडाजोल बहुत ही स्वादिष्ट बनाने की कोशिश की जाती है। इससे बच्चे आसानी से खा लेते हैं। इस बार यह चॉकलेट फ्लेवर में मिली है।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा