श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज,दनकौर में स्वच्छ मतदान राष्ट्र निर्माण विषय पर संगोष्ठी का हुआआयोजन

दनकौर: श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज,दनकौर,गौतम बुद्ध नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी 2025 को स्वच्छ मतदान राष्ट्र निर्माण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
संगोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती के चित्र के समक्ष महाविद्यालय सचिव श्री रजनीकांत अग्रवाल प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्या डॉक्टर रश्मि गुप्ता मुख्य अतिथि डॉ धनपाल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया! मंच का संचालन डॉ देवानंद सिंह के द्वारा किया गया। संगोष्ठी में “स्वच्छ मतदान राष्ट्र निर्माण” के संबंध पर विस्तार से चर्चा हुई। मतदान के महत्व को बताते हुए यह कहा कि स्वच्छ मतदान से ही राष्ट्र निर्माण संभव हो सकता हैं। डॉ देवानंद सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ सभी को दिलाई गई। कार्यक्रम में शिक्षक /शिक्षिका- श्री अमित नगर, डॉ शिखा रानी, डॉ संगीता रावल, डॉ अजमत आरा, डॉ प्रशांत कनौजिया, डॉ नाज परवीन ,डॉ रश्मि जहां, डॉ नीतू सिंह, श्रीमती शशि नागर, श्रीमती सुनीता शर्मा, रश्मि शर्मा, काजल कपासिया, ,अखिल कुमार, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्री चंदेश्वर त्रिपाठी, श्री इंद्रजीत सिंह, श्री महीपाल सिंह, डॉ रेशा, रुचि शर्मा, नगमा सलमानी, डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ कोकिल अग्रवाल डॉ प्रीति रानी सेन,डॉ राजीव पांडे, श्री अजय कुमार, श्री करण नागर, श्री अंकित कुमार, श्री विजेंद्र सिंह, श्री विनीत कुमार, श्री राकेश एवं एनएसएस के छात्राएं मौजूद रहे।