बुलन्दशहर

बकाया वसूल करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों की हो गई फिर पिटाई 

उल्टे पांव भागने को कर दिया मजबूर, थाने पर दी आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) औरंगाबाद थाना अंतर्गत ग्राम भावसी में सोमवार को बकाया वसूल करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों को ग्रामीणों ने गाली गलौज करते हुए खदेड़ दिया। ग्रामीणों को मारपीट पर उतारू देख बिजली कर्मचारी जान बचा कर भाग लिए। टी जी टू ने थाने पहुंच कर आरोपी को नामजद करते हुए लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर अभी नहीं दी गई है।

मैथना बिजली घर की वसूली टीम टी जी टू नानकचंद के नेतृत्व में सोमवार दोपहर भावसी गांव पहुंची थी। सात बकायेदारों के कनैक्शन काटने के उपरांत जब टीम शांति देवी पत्नी नत्थी सिंह का कनेक्शन काटने पहुंची तो पडौसी प्रेम पुत्र ज्ञान चंद ने विरोध जताया और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों को देख टीम उल्टे पांव वापस लौट गयी। नानक चंद ने आरोपी प्रेम पुत्र ज्ञान चंद को नामजद करते हुए लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर में कागजात फाड़ने और सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप लगाया गया है ।टीम में पंकज राकेश कुमार सुरेंद्र पिंटू कुमार अजय कुमार आदि शामिल रहे। दूसरी ओर थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि विडियो देखी गई है। जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!