दनकौर
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में मनोविज्ञान विषय पर किया गया अतिथि व्याख्यान का आयोजन

दनकौर: श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल व प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के दिशा-निर्देशन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 (डॉ0) अनिल कुमार, शम्भु दयाल कॉलिज, गाजियाबाद रहें। जिसमें मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में ‘‘लचीलापन और अभिघातज के बाद का विकास’’ विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।