श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल व प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी के दिशा-निर्देशन में हमारे देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूर्य प्रताप राघव एवं डॉ प्रशांत कनौजिया ने अपने विचार व्यक्त किया महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। यह हमला न केवल हमारे देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा था, बल्कि यह हमारे देश के जवानों की बहादुरी और बलिदान का भी प्रतीक है। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स ने उन शहीदों को याद करते हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते की और कहा कि हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे और उनकी याद में हम हमारे देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए काम करते रहेंगे तथा उपप्राचार्य डॉ0 रश्मि गुप्ता ने देश के जवानों की बहादुरी और बलिदान को सलाम करते हुए, पुलवामा के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।