बुलन्दशहर

दबंग भूमाफियाओं की मनमानी चरम पर , एस डी एम सदर द्वारा काम रुकवा दिये जाने पर भी फिर से काम चालू 

एक बार फिर से रूकवाया गया अवैध निर्माण कार्य 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) मिल रोड पर एक अवैध निर्माण मंगलवार को पुनः शुरू कर दिया गया। शिकायत होने पर एस डी एम सदर नवीन कुमार ने राजस्व लेखपाल, नगरपंचायत और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेजकर पुनः काम रूकवाया। इसी स्थान पर दो दिन पहले भी एस डी एम सदर ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया था।

औरंगाबाद में भूमाफियाओं की कारगुजारियों पर प्रशासनिक सख्ती का कोई असर देखने में नहीं आ रहा है। सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं के अवैध निर्माण कार्य बार बार रुकवाने और पुनः शुरू कर दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है।

नगर पंचायत की गाटा संख्या 266 में रविवार को एक मकान पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। भीम आर्मी नेता शाकिर मेवाती ने नगर पंचायत की ज़मीन पर अवैध निर्माण की शिकायत अधिशासी अधिकारी से करते हुए इसको रुकवाने की मांग की। लेकिन उन्होंने इस पर कोई संज्ञान ही नहीं लिया। साकिर मेवाती ने मामले की जानकारी एस डी एम सदर नवीन कुमार को देते हुए अवैध निर्माण रुकवाने की गुहार लगाई। जिसपर अधिशासी अधिकारी ने उनको भी गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन एस डी एम सदर नवीन कुमार ने पुलिस व नगर पंचायत की टीम मौके पर भेजकर काम रुकवा दिया।

एस डी एम द्वारा काम रुकवा दिये जाने के बाबजूद इस स्थान पर मंगलवार को सुबह फिर से काम चालू कर दिया गया। काम चालू कर दिए जाने की शिकायत शाकिर मेवाती ने अधिशासी अधिकारी से की तो उन्होंने एक बार फिर से काम रुकवाने में हाथ खड़े कर दिए।

साकिर मेवाती की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार ने नगरपंचायत के लिपिक किशोरी लाल और लेखपाल उमेश वर्मा को पुलिस के साथ मौके पर भेजकर काम रुकवा दिया,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!