राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित
वायु व जल प्रदूषण रोकने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा ग्राम पेमपुर में एक दिवसीय विशेष सेवा शिविर लगाया। छात्र स्वयंसेवकों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली और ग्रामीणों को वायु तथा जल प्रदूषण रोकने के लिए सचेत किया। स्वयंसेवकों ने गांव की गलियों में घूम कर बैनर पोस्टर और नारों से प्रदूषण नियंत्रण के तौर तरीके बताए।
दूसरे सत्र में एक सैमिनार का भी आयोजन किया गया। जिसमें राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक नवीन कुमार ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपाय बताए और कार्बन उत्सर्जन को कम करने का आवाहन किया। उन्होंने वायु को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपे जाने की आवश्यकता जताई।
कार्यक्रम अधिकारी डा अरुण कुमार ने स्वयं सेवकों को दिशा निर्देशन दिया। उन्होंने पेय जल संरक्षण की आवश्यकता भी जताई । वैशाली अवनी का काम सराहनीय रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल