जिला कलक्टर और एडीएम ने किया फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत शिविरों का निरीक्षण
अधिकारियों को दिए ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कर किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश

श्रीगंगानगर: कृषि विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजनांतर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ. मंजू और एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना ने गुरुवार को आयोजित शिविरों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों के साथ-साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी शिविरों का निरीक्षण किया गया।
गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों का औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने शिविरों में अब तक हुए पंजीकरण की जानकारी लेते हुए शिविर प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने फार्मर आईडी का वितरण भी किया।
निरीक्षण के पश्चात जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायतों में जारी शिविरों में तकनीकी स्टाफ लगाने, नेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता बढ़ाने और फॉलोअप शिविर आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी, गिरदावर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ज्यादा ज्यादा किसानों को इन शिविरों की जानकारी देते हुए उनका पंजीकरण कर लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।
जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जारी शिविरों का उपखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया गया। इन शिविरों में किसानों को विशिष्ट फार्मर आईडी और मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित जा रहा है। शिविर में पंजीकरण के लिए किसान का आधार कार्ड, अद्यतन जमाबंदी और जन आधार कार्ड (मोबाइल फोन से जुड़ाव हो) साथ लाना अनिवार्य है।
फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत 21 और 22 फरवरी 2025 को तहसील श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत मटीली, तहसील अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 9एमडी, तहसील घडसाना की ग्राम पंचायत 2एसटीआर, तहसील रावला की ग्राम पंचायत 8पीएसडी-बी, तहसील सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत बख्तावरपुरा, तहसील पदमपुर की ग्राम पंचायत फरसेवाला, तहसील गजसिंहपुर की ग्राम पंचायत 14एफएफ, तहसील करणपुर की ग्राम पंचायत मोडां, तहसील सादुलशहर की ग्राम पंचायत करड़वाला, तहसील रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत 30 पीएसए तथा तहसील विजयनगर की ग्राम पंचायत 24 जीबी में शिविर आयोजित होगा,
रिपोर्ट -डी एल सारस्वत