राजस्थान

पुलवामा हमले के शहीदों की स्मृति में लगाया रक्तदान शिविर

मंडी 365 हैड में शिविर का हुआ आयोजन, 175 यूनिट रक्त संग्रहित

अनूपगढ़: पुलवामा हमलें में शहीद हुए जवानों की स्मृति में अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 365 हैड मंडी में शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति बीकानेर, रक्तकोष फाउंडेशन श्रीगंगानगर, सुमन कंवर राजपुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर व व्यापार मंडल 365 हैड के संयुक्त तत्वावधान मे किया गया।

जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति के रावला प्रभारी रामेश्वर बाबल ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं और क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला और सभी ने बढ़ चढ़कर शिविर में भाग लिया। शिविर में 175 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्त संग्रहण का कार्य पीबीएम ब्लड बैंक बीकानेर की टीम ने किया। इस दौरान पीबीएम ब्लड बैंक के टीम सदस्यों का साफा पहनाकर व सम्मान प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें सुभाष यादव, रामकिशन पुनिया, विनोद डारा, हरिकिशन राजपुरोहित, मीना शर्मा, महेश मिश्रा, रामेश्वर बाबल, सुभाष जलंधरा, सुनिल पुरी ,श्रवण पुनिया,आनन्द वर्मा,दुलाराम बारुपाल, राजेंद्र धारणिया,प्रकाश जांगिड़, महेंद्र लेघा डॉ. पृथ्वीराज व स्काउट गाइड टीम का सहयोग रहा।

रिपोर्टर- डी एल सारस्वत अनूपगढ़ (ग्लोबल न्यूज़ 24×7) राजस्थान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!