बुलन्दशहर
बी डी ओ सृष्टि पाठक ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में किया बच्चों का मार्ग दर्शन
फेयरवेल पार्टी दी जूनियर ने अपने सीनियर छात्रों को

औरंगाबाद( बुलंदशहर) पाल आदर्श जूनियर हाईस्कूल आंजनी में शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सृष्टि पाठक ने बताया कि सभी बच्चों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा देनी चाहिए। उन्होंने परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहकर परीक्षा देने का आग्रह करते हुए अनेक उपाय बताए। बच्चों ने विभिन्न प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
इस अवसर पर जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों को फेयरवेल पार्टी दी। सभी को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रबंधक वेदप्रकाश लोधी ने आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी अध्यापकों ने बच्चों को सहयोग किया। तथा उज्जवल भविष्य की कामना की,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल