एस डी एम सदर ने पुलिस बल को साथ लेकर हटवाया अस्थाई अवैध अतिक्रमण
शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर हुई कार्रवाई

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) एस डी एम सदर नवीन कुमार ने शनिवार को पुलिस और नगर पंचायत कर्मचारियों को साथ लेकर अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटवाया।
थाना दिवस पर थाने में जनसमस्याएं सुनकर जिला मुख्यालय लौट रहे एस डी एम सदर नवीन कुमार ने कस्बे में अतिक्रमण की भयावह स्थिति देखकर अस्थाई अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया। सड़क किनारे लगी फलों व चाट पकौड़ी के ठेले ठेलियों को हटवाया गया और शिवरात्रि पर्व पर जाम ना लगने देने की सख्त हिदायत दी। गौरतलब है कि कस्बे के मध्य स्टेट हाइवे, पवसरा रोड, जहांगीराबाद रोड़ भावसी रोड़ आदि पर अक्सर जाम लगा रहता है। इसका बड़ा कारण सड़क किनारे लगी फलों सब्जियों चांट पकौड़ी मिष्ठान आदि की ठेलियों की भरमार है। साथ ही दुकानदार भी अपने सामान को सड़क किनारे तक फैला कर रखते हैं। ई ओ, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनेंद्र कुमार मय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल