ग्रेटर नोएडा

जीडी गोयंका स्कूल में शिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन 

ग्रेटर नोएडा:स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका स्कूल में शिवरात्रि के पावन अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। भगवान शिव के भक्तों के लिए एक नियमित और महत्वपूर्ण अनुष्ठान है शिवरात्रि पर सर्वप्रथम भोलेनाथ जी के आगे दीप प्रज्वलित करके आदरणीय प्रधानाचार्य डॉ रेणु सहगल जी ने प्रार्थना की एवं शिव आरती संपन्न की गई।

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के नाम से जानते हैं. महाशिवरात्रि का पर्व शिव भक्तों के लिए बेहद खास महत्व रखता है. इस दिन शिव जी की विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक किया जाता है.

महाशिवरात्रि पर्व क्यों मनाया जाता है?

महाशिवरात्रि का अर्थ है ‘शिव की रात’. महाशिवरात्रि भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा प्रकट करने का एक विशेष अवसर माना जाता है.एक पौराणिक कथा के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर पहली बार भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग में प्रकट हुए थे और इसे महाशिवरात्रि के रूप में मनाया गया. आसान शब्दों में कहें तो भगवान शिव के निराकार से साकार रूप में अवतरण की रात्रि ही महाशिवरात्रि है.

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव वैराग्य का त्याग कर देवी पार्वती संग विवाह के बंधन में बंधे थे और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था. ऐसे में महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा इस पावन बेला पर सुंदर भक्ति से सराबोर सुंदर कथा की प्रस्तुति सुंदर नाट्य के द्वारा दी गई जिसमें भगवान शिव की गाथा का वर्णन किया गया और इस प्रकार पूरे विद्यालय का प्रांगण भक्ति भावना से भर गया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी को इस दिन की शुभकामनाएं दी ।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!