धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
प्राचीन नागेश्वर मंदिर सहित सभी शिवालयों में हुआ जलाभिषेक , जगह जगह भंडारा प्रसाद वितरण

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) कस्बे और आसपास के गांव देहात में महाशिवरात्रि पर्व अत्यंत श्रृद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने शिवालयों में पहुंच कर अपने अराध्य देव महादेव का जलाभिषेक किया और फल फूल नैवेद्य मिष्ठान आदि अर्पित कर पूजा अर्चना की। काफी श्रृद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल कावंडों में पदयात्रा द्वारा लाकर भोले नाथ का जलाभिषेक किया और अपने परिजनों की कुशल मनौती मांगी। सभी जगह प्रसाद वितरण किया गया और भंडारा हुआ।
प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर में भोर से ही श्रृद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया।लगभग तीन दर्जन से अधिक श्रृद्धालुओं ने भगवान शिव को कांवड़ें भी चढाईं। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था और मंदिर के सेवादारों ने प्रसाद वितरण कराया। मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री ने सभी को प्रसाद वितरित किया।
शांति कुंज स्थित शिव मंदिर पर सैंकड़ों लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में सारे दिन श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा।
चामुंडा देवी मंदिर,मिल रोड स्थित शिवालय ,मडके बाबा मंदिर, कस्बा चौकी स्थित शिव मंदिर अग्रवाल धर्मशाला स्थित शिवालयों पर भी भक्तों ने बड़ी संख्या में जलाभिषेक किया।
थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज नीटू मलिक एस आई दिनेश कुमार भारी पुलिस बल के चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रहे ,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल