बुलन्दशहर
विक्रांत ने जीती 400 मीटर दौड़ अमन लंबी कूद में अव्वल
पाल आदर्श जूनियर हाईस्कूल आंजनी में हुई खेल प्रतियोगिता

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) पाल आदर्श जूनियर हाईस्कूल आंजनी में सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रबंधक वेदप्रकाश लोधी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। सभी बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी पर्याप्त रुचि लेनी चाहिए। अपनी प्रतिभा के बल पर हर क्षेत्र में नाम रोशन किया जाना संभव है।
400 मीटर दौड़ में विक्रांत अनमोल और दुष्यंत क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में अमन नैतिक और ऋषभ क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो में छमा, प्रिया और प्राची क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
उप प्रधानाचार्य युसूफ, विकास धर्मेंद्र आदि ने प्रतियोगिता संचालन में सहयोग किया।
।