ग्रेटर नोएडा
रास्ते पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू

ग्रेटर नोएडा: दादरी नगर में वार्ड नं 25 नई आबादी में नीचे पड़ रही नाली और नीचे पड़ रहे रास्ते के निर्माण का विकास कार्य शुरू हो गया है। इस मौके पर वार्ड सभासद पति जावेद मलिक ने इस रास्ते से रोजाना स्कूल जाने वाली दो बहनों अलीना मलिक, मसफिया मलिक से ईंट लगवाकर शुभारंभ कराया। इस दौरान अनेकों गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति दर्ज रही, पिछले काफी समय से जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान होने से स्थानीय युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गो आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माहे रमजान के मुबारक महीने में रमजान का तोहफा दिया है।