श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

दनकौर:आज शनिवार को श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी के दिशा-निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में एड0 डॉली शर्मा जी (भूतपूर्व छात्रा) एवं डॉ0 तरुन्नुम खान जी (बाबा सूखामल डाल चन्द नम्बरदार हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेन्टर, दनकौर) उपस्थित रहीं। उद्घाटन सत्र के दौरान प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, विभागाध्यक्ष कला संकाय डॉ0 देवानन्द सिंह व विभागाध्यक्ष विज्ञान विभाग अमित नागर ने महिला सशक्तिकरण को ही विकसित राष्ट्र का विकल्प बताया और महिला दिवस की सभी को शुभकामानाऐं दी।
कार्यशाला में एड0 डॉली शर्मा ने महिलाओं एवं छात्राओं को उनके अधिकारों एवं अपनी सुरक्षा के लिए उपयोग होनी वाली धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी। साथ ही डॉ0 तरुन्नुम ने भी महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु परामर्श दिया। इस दौरान भूतपूर्व छात्राओं में मानवी तिवारी व कु0 शाहीन उपस्थित रहे। कु0 मानवी तिवारी ने भी छात्राओं को अपने अधिकारों के बारे में बताया। कार्यशाला के अर्न्तगत डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 नाज़ परवीन, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 प्रीति रानी सैन, ने मुख्य रूप से अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला का मंच संचालन डॉ0 निशा शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता ने किया। साथ समस्त महिला स्टॉफ में श्रीमती शशी नागर, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 कोकिल अग्रवाल, डॉ0 रेशा, श्रीमती प्रीति शर्मा, कु0 काजल कपासिया, कु0 नगमा सलमानी, श्रीमती सुनीता शर्मा, कु0 रश्मि शर्मा, कु0 चारू सिंह, कु0 रूचि शर्मा, श्रीमती रानी आदि उपस्थित रहे।