दनकौर
होली महोत्सव के उपलक्ष में रागनी कार्यक्रम का आयोजन

दनकौर: होली महोत्सव के उपलक्ष में 10 मार्च दिन सोमवार को कस्बा दनकौर की द्रोण नाट्यशाला मंडल पर श्री द्रोणाचार्य प्रांगण में विशाल रागनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,
भाजपा नेता अमित नगर ने ग्लोबल न्यूज 24×7 को बताया कि इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध रागनी गायक व समाज सेवी बेगराज नगर अपनी टीम के साथ आ रहे हैं, यह कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से सांय 6बजे तक चलेगा